वीरपुर की एक मात्र यूनियन बैंक में एटीएम में कैश नहीं डाले जाने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को उपभोक्ता एटीएम में कैश निकालने के लिए पहुंचे तो उनका कैश नहीं निकला। इसके बाद वे बैंक के अधिकारियों के पास एटीएम में कैश न होने की शिकायत लेकर पहुचे। तब अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एटीएम में कैश डालने का काम बैंक का नहीं है। सबलगढ़ की निजी एजेंसी द्वारा एटीएम में कैश डाला जाता है। बैंक द्वारा इसके लिए हर बार रिमांइडर भेज दिया जाता है। इसके बाद उपभोक्ताओं को बैंक की लाइन में लग कर कैश निकालना पड़ा। यहां कैश निकालने के लिए आए बरौली निवासी दिनेश रावत ने बताया कि उनका भाई बनवारी रावत बीमार है। वे इसका इलाज कराने के लिए पैसे निकालने के लिए आए थे। रुपए नहीं निकल पाए हैं। इसके बाद उन्हें बैंक से पैसा निकालना पड़ा।
वीरपुर की एक मात्र यूनियन बैंक में एटीएम में कैश नहीं डाले जाने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।