वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में चार महिलाएं भी शामिल

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में चार महिलाएं इस गिरोह में शामिल हैं, जबकि मुख्य सरगना में राजस्थान व एक श्योपुर का ही बताया जा रहा है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने काम शुरू कर दिया है। जबकि उन महिलाओं को भी लाया जाएगा, जो वीडियो में लगातार नजर आ रही हैं।

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से ठगी करने में पकड़ में चार आरोपियों ने पूछताछ में अन्य नाम भी बताए गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इसमें अब तक सामने आया कि प्रतिष्ठित लोगों से ठगी करने में एक गिरोह काम कर रहा था, जिसमें एक युवक राजस्थान का है तो दूसरा श्योपुर का ही है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। जबकि अब तक सामने आए वीडियो में चार महिला सामने आ रही हैं, जिनकी तलाश में भी पुलिस टीम को रवाना किया गया। अब पुलिस इस मामले में वीडियो के आधार पर उन लोगों को भी केस दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रही है, जिनके वीडियो बन चुके हैं ताकि मामले को और ज्यादा पुख्ता व मजबूत बनाया जा सके। एसपी नगेंद्र सिंह फिलहाल मामले में किसी का भी नाम बताने को तैयार नहीं है।