मुरेना।विश्व विख्यात सन्त एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री1008 श्री सियावल्लभ दास वेदान्ती महाराज के जन्मोत्सव26 अक्टूबर शनिवार को शांति उत्सव वाटिका कोर्ट के सामने मुरेना में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इस अबसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया है।इस कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से कवि प्रह्लाद भक्त, श्रीमती संध्या सुरभि, श्रीमती ललिता दीप, मनोज मधुर सहित कई जाने माने कवि गण भाग लेंगे।अतः सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जन्मोत्सव में चार चांद लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ बनाये।
विश्व विख्यात सन्त महाराज वेदांती जी के जन्मोत्सव पर मुरेना में कवि सम्मेलन26 को