साहित्य उत्सव में गूंजा अनुच्छेद 370, वक्ता बोले- वादियों में दिखेगी खुशहाली

आगरा कॉलेज मैदान में चल रहे आगरा साहित्य उत्सव में 'कश्मीर: अनुच्छेद 370 से पहले और अब' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से वादियों में एक बार फिर खुशहाली दिखाई देगी। नया माहौल दिखेगा। 


 

मुख्य वक्ता श्रीनगर जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. आशुतोष भटनागर ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाया नहीं गया है, बल्कि इसमें संशोधन किया गया है। यह संशोधन कश्मीर के लिए समस्या नहीं, बल्कि समाधान है। इससे जम्मू कश्मीर की जनता मुख्य धारा से जुड़ सकी है।

उन्होंने कहा कि जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है कि वहां ठीक नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर व्यापार कैसे चल रहा है। संचालन मधुकर चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद डॉ. अमी आधार निडर ने दिया।