फिरोजाबादः घर के अंदर इस हालत में मिला विवाहिता का शव, मच गई सनसनी

फिरोजाबाद के सिरसागंज में मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। वहीं मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


फिरोजाबाद के सिरसागंज के मोहल्ला आनन्द नगर में उस समय कोहराम मच गया जव विवाहिता मिथलेश की लाश मिली। आरोप है कि मिथलेश को उसके पति राहुल व अन्य ससुरालीजनों ने मारपीट और गला दबाकर मार डाला है।


मृतका मिथलेश के भाई रिश्रीनाथ ने आरोप लगाए हैं कि उसकी बहन मिथलेश की शादी दो वर्ष पहले राहुल पुत्र जिलेदार के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही मिथलेश के ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे और उसे मारपीट कर परेशान करते थे।